नवागढ़: नवागढ़ ब्लॉक सहित जिले में धान की फसल में लाल मकड़ी की बीमारी ने किसानों को किया परेशान, यह बीमारी पौधे के भीतर फैलती है
नवागढ़ ब्लॉक सहित जिले में धान की फसल में लाल मकड़ी की बीमारी ने किसानों को परेशान कर दिया है. धान के पौधों के भीतर यह बीमारी फैलती है, जिसका कोई विशेष दवा और उपचार नहीं है। इससे किसान बेहद परेशान हैं, क्योंकि उन्हें बड़ा नुकसान होता है। माहो बीमारी की समस्या खत्म होने के बाद धान की फसल में पिछले 4-5 साल से लाल मकड़ी बीमारी की शिकायत है।