कुटुंबा: अंबा में शराब लदी दो बाइक जब्त, 290 लीटर महुआ शराब बरामद, एक धंधेबाज गिरफ्तार, दूसरा फरार
अंबा थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बाइक पर लदी 290 लीटर अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में अंबा–नवीनगर रोड स्थित इंडियन बैंक के पास की गई।पुलिस ने इस दौरान एक धंधेबाज छोटू कुमार को गिरफ्तार किया, जो दधपा बिगहा निवासी संजय मेहता का पुत्र है।