गोला गोकरणनाथ: थाना हैदराबाद क्षेत्र के खोखाय गांव के पास सीतापुर ब्रॉन्च नहर से महिला का शव बरामद
थाना हैदराबाद क्षेत्र के खोखाय गांव के पास सीतापुर ब्रॉन्च नहर से महिला का शव बरामद।थाना हैदराबाद क्षेत्र में आज गुरुवार लगभग 11:30 बजे सीतापुर ब्रॉन्च नहर से एक महिला का शव बरामद किया गया। ममरी पुल के पास नहर में शव उतराता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक शव करीब 300 मीटर आगे बह चुका था। ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकालकर