बद्दी: भैंस चोरी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
Baddi, Solan | Sep 20, 2025 बद्दी पुलिस ने जानकारी देते हुए शनिवार शाम 4:00 बजे बताया दिनांक 18-09-2025 को पुलिस थाना नालागढ़ में कुलजीत सिंह निवासी कृपालपुर की शिकायत पर एक चोरी का मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी एक भैंस संदिग्ध वाहन HP93-1548 में डालकर चोरी की गई है। मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दिनांक 19-09-2025 को आरोपी विक्रम कुमार न