मधुबन: मधुबन में कलाकारों ने दुर्गा प्रतिमाओं में देना शुरू किया फाइनल टच
Madhuban, Mau | Sep 28, 2025 मधुबन तहसील में जैसे जैसे दुर्गा जी की प्रतिमाओं को बैठाने का समय नजदीक आता जा रहा है कस्बों चट्टी चौराहों से लेकर गांवों तक नवरात्रि पर बैठने वाली दुर्गा प्रतिमाओं को कलाकार फाइनल टच देने में जुटे है। वहीं इन प्रतिमाओं को बैठाने वाले टेंटो को भी लगभग फाइनल टच दिया जा रहा है।कलाकार अपने अपने हिसाब से पंडालों को बेहतरीन तरीके से सजाने का काम कर रहे हैं।