ब्रह्मपुर: पूर्वी डेरा में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी, ₹14,67,000 की लागत से हो रहा निर्माण
पूर्वी डेरा गांव में लंबे इंतजार के बाद रविवार को पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई। यह सड़क बच्चन मुखिया के घर से मुख्य पथ तक बनाई जा रही है। योजना की कुल लागत 14 लाख 67 हजार रुपये निर्धारित की गई है। कार्य रविवार की सुबह लगभग 11 बजे से प्रारंभ हुआ। पहले चरण में जेसीबी से समतलीकरण किया जा रहा है।