चेहराकलां: कटहरा पुलिस ने खोरमपुर गांव में छापेमारी कर 564 लीटर विदेशी शराब बरामद की, 2 कार और 3 बाइक जब्त
गुप्त सूचना के आधार पर कटहरा पुलिस ने खोरमपुर गांव में छापेमारी कर 564 लीटर विदेशी शराब किया बरामद साथ ही 2 कार एवं 3 बाईक जप्त किया। वही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। सोमवार को 2 बजे दिन कटहरा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने इसकी जानकारी दी।