राजगढ़: सिद्धमुख में एक दुकान में भीषण आगजनी, एसएचओ धमेन्द्र सिंह मय जाब्ते पहुंचे मौके पर, #दमकल से आग पर काबू, टला बड़ा नुकसान
Rajgarh, Churu | Oct 19, 2025 दीपावली से पहले सिद्धमुख के क्रिकेट मैदान के पास चांदनी चौक रेलवे स्टेशन चौराहे में एक वाहन रिपेयरिंग की दुकान संचालक रोशनलाल नाई की दुकान में आगजनी की घटना सामने आई हैं। वहीं ग्रामीणों व दुकानदारों की सूझबूझ से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वही सिद्धमुख SHO धमेन्द्र सिंह मय जाब्ते के पहुंचे व लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।