चायल: शाहपुर पीपल गांव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर जानलेवा हमला एवं फायरिंग मामले में घायल ने दिया बयान
पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू पासी पर दबंगों का जानलेवा हमला! 😱 पिस्टल से फायरिंग, गोली मिस हो गई लेकिन घायल सोनू ने सुनाई दर्द भरी जुबानी। अपराधियों पर कसा शिकंजा लगाने की मांग! रसूलाबाद कोयलहा निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू पासी पर रविवार शाम दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि जय प्रकाश दुबे अपने साथियों के साथ शाहपुर पीपल गांव पहुंचा था!सुने जुबानी!