रसूलाबाद क्षेत्र के अलीपुर रामहार निवासी85वर्षीय वृद्ध क्षमा दास ने अपने बेटे द्वारा वर्षों पूर्व धर्म परिवर्तन किए जाने और पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन न करने के चलते उसे संपत्ति से बेदखल किए जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र सौंपा है पीड़ित क्षमा दास ने बताया कि उनके4 पुत्र वेदप्रकाश,प्रेमप्रकाश,सत्यप्रकाश व जयप्रकाश है