बद्दी: हिमाचल की 38 और देश की 94 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग विभाग ने कंपनियों को जारी किया नोटिस
Baddi, Solan | Sep 22, 2025 हिमाचल प्रदेश में बनी 38 दवाओं समेत देश की 94 दवाएं मानकों पर सही नहीं पाई गईं। इनमें एसिडिटी, बुखार, पेट के अल्सर, हृदय रोग, सूजन, आर्थरायटिस, पेट के कीड़े और हाई बीपी जैसी बीमारियों के उपचार में दी जाने वाली दवाएं शामिल हैं। विभाग का कहना है कि इन दवा उत्पादकों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। अगस्त माह के ड्रग अलर्ट में हिमाचल के बद्दी स्थित सिगमा साफ्टजैल एंड