बोलबा: समसेरा में ख्रीस्त राजा वार्षिक हॉकी टूर्नामेंट का समापन, कोलेबिरा और सिमडेगा विधायक शामिल हुए
Bolba, Simdega | Nov 23, 2025 बोलबा के समसेरा मैदान में रविवार को 3:00 बजे ख्रीस्त राजा वार्षिक हॉकी टूर्नामेंट का युवा संघ की ओर से खेल का समापन हुआ समापन में समसेरा करमटोली ने कसीरा गोबरीगढा को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की। जहां पर दोनों विधायक ने विजेता टीम को सम्मानित किया ,इस दौरान दोनों विधायकों ने मैदान में उतरकर हॉकी स्टिक लेकर उपस्थित खिलाड़ियों का हौसला वर्धन किया।