टेहरोली: टहरौली में नवीन ग्राम न्यायालय के निर्माण हेतु महिला जिला जज ने किया जमीन का औचक निरीक्षण
नवीन ग्राम न्यायालय के निर्माण हेतु आज शनिवार को समय 4 बजे जिला जज कमलेश कंछल ने तहसील टहरौली कार्यालय के पास ही जमीन का औचक निरीक्षण किया | जिसमें नवीन ग्राम न्यायालय बनाने के लिए जमीन की नाप जोख कर निर्माण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं | जल्द ही प्रशासन स्तर से बजट आने के बाद ग्राम न्यायालय के नवीन भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाए |