नवाबगंज थाना क्षेत्र के पटना उपहार और आसपास के गांवों में बंदरों का आतंक बढ़ गया है। इन हमलों में अब तक आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बुधवार को बंदरों के हमलों में विजय पांडा उर्फ गोरेलाल, शिव कैलाश यादव, सीताराम यादव ,संजय कुमार सहित कई लोग घायल हैं। दो दिन पहले बुजुर्ग नंगू पाल और प्रदीप कुमार घायल हुए थे।