तरैया: अरदेवां में विद्युत स्पर्शाघात से किशोर की मौत
Taraiya, Saran | Sep 19, 2025 तरैया थानाक्षेत्र के अरदेवां में विधुत स्पर्श घात से एक किशोर की मौत हो गयी । घटना शुक्रवार की दोपहर दो बजे की बताई जाती है अरदेवा निवासी संजीव राम का पुत्र अमित कुमार जलावन हटाने जा रहा था कि विधुत स्पर्श घात का शिकार हो गया और मौके पर उसकी मौत हो गयी । इस घटना से मृतक के परिजनों में रुदन क्रुदन का माहौल बना हुआ था और पुलिस मामले की जांच कर रही थी।