बांधवगढ़: उमरिया जिले में भीषण ठंड का प्रकोप, किसानों को पाला, कोहरा और बर्फबारी की चिंता
उमरिया। जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। रात और सुबह के समय सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ गई है, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता कम हो रही है, जिसका असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ रहा है।