अतरी: सड़क दुर्घटना में तीन युवक जख्मी
Atri, Gaya | Nov 25, 2025 अतरी थाना क्षेत्र के पुनाड़ गांव में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन युवक जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच चालक का संतुलन बिगड़ने से तीनों युवक गड्ढे में जा गीरे। जिससे तीनों युवक जख्मी हो गए। तीनों जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी में भर्ती कराया गया।