सलेमपुर: लार के हरिजन बस्ती में राशन नहीं मिलने पर नाराज लोगों ने किया हंगामा, कोटेदार पर राशन बेचने का लगाया आरोप #jansamasya
लार नगर पंचायत के हरिजन बस्ती में सोमवार की सुबह 11:00 बजे उसे समय हंगामा हो गया जब कोटेदार राशन दे रहा था ।वही काफी लोग राशन लेने से वंचित हो गए ।जहां लोगों ने कोटेदार पर हेरा फेरी का आरोप लगा दिया। वहीं लोगों का कहना है कि 3 महीने पुराना राशन आज बांट रहा है ।जहां कोटेदार ने कहा कि 20 तारीख तक सभी का राशन दे दिया जाएगा।