मंगलवार दोपहर 2 बजे बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसादोन गांव में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब NLC कंपनी के अधिकारियों द्वारा बिना सूचना दिए गुप्त तरीके से बिना ग्राम सभा की सहमति के कंबल वितरण करने गांव पहुंच गए। इसकी जानकारी मिलते ही सैकड़ो ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताते हुए कंपनी के अधिकारियों को गांव छोड़ने पर मजबूर करते हुए उन्हें खदेड़ दिया।