पोड़ी उपरोड़ा: बांगो बांध के गेट फिर खोले गए, लोगों को किया गया सावधान
लगातार बढ़ रही पानी की आवक को देखते हुए मंगलवार की सुबह मिनीमाता बांगो बांध के गेट खोले गए। सुबह 9 बजे बांध का जलस्तर 358.29 मीटर एवं जलभराव 91.83 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस दौरान बांध में 59,106 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। मुख्य अभियंता बिलासपुर एवं अधीक्षण अभियंता कोरबा से चर्चा व अनुमति उपरांत तीन गेट खोलकर बाढ़ के पानी को नियंत्रित करने की कार्रवाई की.