सबलगढ़: सबलगढ़ शहर में ठंड का सितम, कोहरे से थमी रफ्तार, सड़कों पर थमे वाहनों के पहिए
सबलगढ़ मे सर्दियों शुरू होने के चलते आज कोहरे ने भी अपने पैर पसार लिए है इसी के चलते अब लोग ठंड से बचने के लिए घर पर ही अलाव जलाकर बचने का प्रयास कर रहे हो इसी के साथ कोहरा अधिक होने से सडको गाडियों के पहिए रूक गये है