करौली एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में लोकल एवं स्पेशल के तहत कार्यवाही के निर्देश पर मासलपुर थाना एएसआई सुरेन्द्रसिहं मय पुलिस टीम द्वारा 12 दिसम्बर गुरुवार को कार्यवाही करते हुये आरोपी 35 बर्षीय कल्ला उर्फ इकबाल पुत्र श्री हम्मीद मुसलमान निवासी कस्बा मासलपुर को उमम्मैदपुरा स्टैड से अवैध देशी शराब के 53 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया।