दुर्ग: भिलाई में 69 कंडम सिटी बसों की नीलामी, 20 करोड़ का जनता का पैसा व्यर्थ, भ्रष्टाचार के आरोपों ने बढ़ाए सवालों की भंवर
भिलाई में 69 कंडम सिटी बसों की नीलामी: 20 करोड़ का जनता का पैसा व्यर्थ, भ्रष्टाचार के आरोपों ने बढ़ाई सवालों की भंवर,दरअसल भिलाई नगर पालिका निगम द्वारा 69 पुरानी और जर्जर बसों को मेटल स्क्रेप ट्रेड कार्पोरेशन लिमिटेड (एमएसटीसी) के माध्यम से नीलामी किया जा रहा है। ये बसें 2018 में 20 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई थी।