बकानी: बकानी बे मौसम की बरसात से किसानों के अरमानों पर फिर पानी, कटी हुई फसल भी हुई खराब
बकानी बे मौसम हुई बरसात से किसानों के अरमानों पर फिर पानी कटी हुई फसल भी हुई खराब झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में 5अक्तुम्बर रविवार शाम 5बजे 30 मिनट तक जोरदार बारिश होने से किसने की आई हुई फसल भी नष्ट हो गई है फसल पूर्व में ही आदि से ज्यादा खराब हो चुकी थी किसानों द्वारा फसल के बुवाई से लेकर अब तक जो खर्च किया था वह भी बराबर नहीं बै