चैनपुर: स्कूल बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत, घटना मंगलवार दोपहर 2:30 बजे की
चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित एसएलए पब्लिक स्कूल के छात्र विनीत सिंह यादव पिता संतोष सिंह यादव उम्र करीब 07 वर्ष ग्राम सेमरटांड की मौत हो गई. थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा नें बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चा अपने घर सेमरटांड स्कूल बस से ही गया था वहां बस से उतरकर रोड क्रोस कर रहा था कि उसी स्कूल बस के चपेट में आने से छात्र कि मौत हो गई।