पहाड़ी में आयोजित रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी करौली ने की जनसुनवाई, ग्रामीण फरियादी रहे उपस्थित
Todabhim, Sawai Madhopur | Nov 22, 2025
पहाड़ी के आईटी केंद्र पर आयोजित रात्रि चौपाल में शुक्रवार 6 बजे से 9 तक CEO करौली ने जनसुनवाई की BDO टोडाभीम ने बताया कि रात्रि चौपाल में कुल 21 प्रकरण आए जिसमें से 9 का मौके पर डिस्पोज किया गया साथ ही शेष प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को तुरंत निस्तार्थ हेतु सुपुर्द किए गए।इस दौरान एसडीएम विकास अधिकारी तहसीलदार सहित ग्रामीण फरियादी मौजूद थे।