दूधमटिया में सिद्धू-कान्हू संथाल समिति की बैठक हुई, 5 जनवरी को प्रखंड स्तरीय सोहराय सम्मेलन का निर्णय। टाटीझरिया के दूधमटिया में शुक्रवार को सिद्धू-कान्हू संथाल समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सदस्यों ने की, सर्वसम्मति से आगामी 5 जनवरी को भव्य तरीके से टाटीझरिया प्रखंड स्तरीय सोहराय सम्मेलन मनाने का निर्णय लिया गया है।