मैहर: मैहर रोड स्थित नहर में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, अमरपाटन पुलिस जांच में जुटी
मैंहर जिले में थाना अमरपाटन अंतर्गत मैंहर रोड स्थित नहर में 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। ख़बर लगते ही अमरपाटन थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते दल बल के साथ पहुचे मौके पर और शव को बाहर निकाल मरचुरी में रखवा मामले की विवेचना में जुटी।शुक्रवार की शाम ख़बर मिलने तक मृतक की नही हुई शिनाख्त।