ज्वैलर्स असोसिएशन (जस-25- दा प्रीमियम बी2बी शो) 4 से 6 जुलाई होगा जयपुर में आयोजित
Jaipur, Jaipur | Jun 30, 2025 ज्वैलर्स असोसिएशन (जस-25- दा प्रीमियम बी2बी शो) 4 से 6 जुलाई होगा जयपुर में आयोजित ज्वैलर्स असोसिएशन (JAS-25 – दा प्रीमियम बी2बी शो) का आयोजन 4 से 6 जुलाई 2025 को जयपुर में होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित शो सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के नामी ज्वैलर्स, डीलर्स और डिज़ाइनर्स भाग लेंगे। जयपुर के रंगीन रत्नों, कुंदन-मीना और जड़ाऊ गहनों की भव्यता इस शो का मुख्य आकर्षण रहेगी। व्यापारिक दृष्टिकोण से यह शो रत्न-जड़ित आभूषणों और आधुनिक डिज़ाइनों के शानदार मेल का गवाह बनेगा। इस बी2बी प्लेटफॉर्म पर सिर्फ ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारी ही आमंत्रित होंगे, जिससे यह आयोजन एक प्रभावशाली और केंद्रित व्यापारिक अवसर बन जाता है। JAS-25 में तकनीक, ट्रेंड और ट्रेड का संगम देखने को मिलेगा, जो इसे भारत के प्रमुख ज्वैलरी एक्सपो में शुमार करता है