आपको बता दे दरअसल पूरा मामला जनपद अलीगढ़ थाना जवां क्षेत्र का है जहां थाना जवां पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्त 1. विक्रम पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम साथा थाना जवां जनपद अलीगढ़ 2. राजकुमार पुत्र महाराज सिह निवासी ग्राम साथा को थाना क्षेत्र जवां से गिरफ्तार किया गया ।