उमरेठ: कचराम में कार के बोनट से निकला सांप, सर्प मित्र ने पकड़कर बोतल में किया बंद
उमरेठ के कचराम बीजकवाडा में कार के बोनट में सांप घुस गया। बोनट खुलने के बाद सांप कार के इंजन के आसपास छुपकर बैठ गया। सर्पमित्र ने किसी तरह सांप को बाहर निकाला। रविवार को सर्पमित्र ने 7 बजे सांप को जंगल में छोड दिया। कार से मुश्किल से सांप को बाहर निकाला जा सका । जामई के उमरिया फदाली सेव्यक्ति अपने ससुराल आया था। उमरेठ से बीजकवाडा के बीच वह कार से जा रहा था।