तमकुही राज: तमकुहीराज तहसील में जनसुनवाई नहीं हुई, सैकड़ों फरियादी पहुंचे, लेकिन एसडीएम समेत कोई अधिकारी नहीं मिले
तमकुहीराज तहसील में सोमवार को प्रशासनिक कामकाज ठप रहा। सैकड़ों फरियादी अपने काम के लिए तहसील पहुंचे। लेकिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। तहसील बार संघ के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता अमरनाथ सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फरियादी तहसील पहुँचे थे।