बांका: नरौन गांव: युवक ने पत्नी व दो बच्चों के होते हुए की दूसरी शादी, पहली पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी
नरौन गांव के युवक दिलीप सिंह ने पहली पत्नी चांदनी कुमारी और दो पुत्र के रहते दूसरी शादी कर ली। इसके बाद अपनी पहली पत्नी को भरण पोषण करना बंद कर दिया। घटना का विरोध करने पर उसे प्रताड़ित करने लगा। इसके बाद पीड़िता शनिवार की दोपहर बाद करीब 1:00 बजे थाना पहुंचकर अपने ही पति पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।