उज्जैन: बुर्काधारी महिला की चालाकी नाकाम, ज्वेलरी दुकान से 1 लाख की चांदी की पायल चुराने की कोशिश
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ज्वेलरी दुकान पर चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक बुर्काधारी महिला ने ग्राहक बनकर दुकान से चांदी की पायजेब चुराने की कोशिश की, लेकिन दुकानदार की सतर्कता ने उसकी चाल को नाकाम कर दिया। घटना उज्जैन के एक व्यस्त ज्वेलरी बाजार की है। एक बुर्काधारी महिला, जो बाद में रुकसाना बी के रूप में पहचानी गई, दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची।