खलारी: खरना के साथ छठ व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू
Khelari, Ranchi | Oct 26, 2025 खलारी कोयलांचल सहित आस-पास के क्षेत्रों में रविवार को आस्था के महापर्व छठ के दुसरे दिन छठ व्रतियों का शाम 7 बजे से खरना के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ। इसके बाद शाम में व्रतियों ने शुद्धता पुर्वक आम की लकड़ी पर खीर व रोटी को बनाया तथा भगवान को अर्पित किया। जिसके बाद दिन भर उपवास रही व्रतियों ने खीर व रोटी को ग्रहण किया तथा उपवास को तोड़ा। वहीं...