कुशेश्वर स्थान पूर्बी: तिलकेश्वर थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय व्यक्ति बाढ़ के पानी में डूबा
यह घटना सपीही से सेवका गांव जाते समय हुई। व्यक्ति की पहचान बालेश्वर मुखिया के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सपीही टोल तिलकेश्वर वार्ड नंबर 8 के निवासी बालेश्वर मुखिया गांव के रास्ते पर फैले बाढ़ के पानी से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनका पांव पानी की तेज धारा में फिसल गया और