गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के ढ़ोड़ेपुर ग्राम के निवासी रंजीत मोदन वाल की पत्नी 22 वर्षीय शीतल मोदनवाल की बृहस्पतिवार की बीती रात्रि में फांसी लगने से मरणासन्न हो गई। इलाज के लिए देर रात्रि में उस को मेडिकल कालेज लाया गया। चिकित्सक ने देखने बाद मृत्यु घोषित कर दिया गया। महिला के भाई अमर नाथ मोदन वाल ने हत्या करने का आरोप लगाया है।