सहसवान: जरीफनगर थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को 180 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार
थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त ललतेश उर्फ बादल पुत्र आशाराम निवासी ग्राम उस्मानपुर थाना जरीफनगर जिला बदायूँ को 180 ग्राम चरस के साथ मदारपुर जाने वाले रोड 50 कदम दूरी से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना जरीफनगर पर मु0अ0सं0 291/25 धारा 8/20 NDPS ACT एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। आरोपी को गुरुवार को दोपहर 03 बजे जेल भेजा हैं।