रीठी: खाद के लिए संघर्ष: रीठी के किसानों को बड़ी मुश्किलों के बाद मिली राहत
Rithi, Katni | Nov 25, 2025 रीठी में इन दिनों किसान रवि सीजन की बुआई में व्यस्त हैं, लेकिन इस सीजन की शुरुआत किसानों के लिए आसान नहीं रही कृषि कार्य के दौरान खाद की कमी ने उन्हें हफ्तों तक परेशान किया रीठी समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसान खाद के लिए बार-बार सहकारी समितियों और दुकानों के चक्कर लगाते रहे लेकिन खाद उपलब्ध न होने से उनकी बुआई प्रभावित हो रही थी।