हनुमना: कोठार निवासी महिला के खाते से ₹99,500 उड़े, धोखाधड़ी का केस दर्ज, महिला ने कियोस्क संचालक पर आरोप लगाया
Hanumana, Rewa | Nov 27, 2025 शाहपुर थाना क्षेत्र के कोठार गांव निवासी महिला के साथ डिजिटल लेन-देन के नाम पर बड़ी ठगी सामने आई है।महिला प्रमिला साकेत ने आरोप लगाया है कि एसबीआई कियोस्क सेंटर हेड़वार के संचालक ने उनके पति के मोबाइल पर आए दो ओटीपी लेकर बैंक खाते से 99,500 रुपए निकाल लिए। महिला अपने पति के साथ सेंटर पहुंची थीं जहां आधार नंबर से 6,500 रुपए निकाले गए।