बरही: बरही में एनएच-19 पर तीन वाहनों की भीषण टक्कर, चालक घायल
बरही थाना क्षेत्र के NH-19 पर परपंचमधव के धोबीयाडीह में गुरुवार सुबह एक ट्रक और दो कंटेनरों की भीषण टक्कर हुई। हादसे में एक चालक घायल हुआ, जिसे पुलिस ने तुरंत बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। सड़क निर्माण के कारण कटिंग और डिवाइडर बने हैं, साथ ही वन-वे रोड होने से दुर्घटनाएं आम हैं।