चेवाड़ा: तिआय में एसबीआई फाउंडेशन व जन जागरण केन्द्र द्वारा विशेष आँख जाँच शिविर का आयोजन
चेवाड़ा प्रखंड स्थित तिआय गाँव में SBI Foundation के सहयोग से जन जागरण केन्द्र द्वारा संचालित SBI SANJEEVANI – Clinic on Wheels के तहत विशेष आँख जाँच शिविर का गुरुवार 10:00 बजे आयोजन किया गया। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, तिआय में आयोजित इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार एवं जनरल फिजीशियन डॉ. विनोद कुमार ने लगभग दो सौ ग्रामीणों व बच्चों की जाँच की।