जगाधरी: अपराध शाखा-1 की टीम ने प्लाईवुड फैक्ट्री से एल्युमिनियम प्लेट चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
यमुनानगर अपराध शाखा -1 की टीम ने प्लाईवुड फैक्ट्री से अल्युमिनियम की प्लेट चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,12जून शुक्रवार को 5बजे इंचार्ज वरिंदर वालिया ने जानकारी देते हुए बतायाकि दिनांक 31मई को प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सुनील कुमार शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह गांव टोडरपुर में एक प्लाईवुड में मैनेजर के पद पर तैनात है।