सरस्वती विहार: लोकसभा में 'VB-जी राम जी' बिल पर चर्चा, कृषि मंत्री शिवराज बोले- रोजगार 100 से बढ़ाकर 125 दिन किया
लोकसभा में बुधवार को 'विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी (VB-जी राम जी) बिल, 2025' पर शाम 5.40 बजे से चर्चा शुरू हुई।कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपक्ष से आग्रह है वह चर्चा के बाद उनका जवाब जरूर सुने। उन्होंने कहा कि इस बिल में गांवों में हर साल रोजगार 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन करने की गारंटी दी गई है।