भीटी: अंबेडकरनगर में विशेष अभियान के दूसरे दिन 4,200 किसानों ने कराई फार्मर रजिस्ट्री
अम्बेडकरनगर में चलाए जा रहे 10 दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री अभियान के के दूसरे दिन रविवार शाम 5 बजे तक कुल 4 हजार 200 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री हो गई।अब तक जनपद के कुल 4 लाख61 हजार169 कृषकों में से 2 लाख 87 हजार 746 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री संपन्न हो चुकी है।