मधुबनी: गंगासागर चौक के पास से नगर थाना पुलिस ने तीन संदिग्ध नेपाली युवकों को हिरासत में लिया
मधुबनी नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बुधवार दिन के 2:00 बजे जानकारी दी कि मधुबनी नगर थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान मधुबनी शहर के गंगासागर चौक समीप से नेपाल देश के धनुषा जिला के बाल बाखर निवासी दुर्गेश कुमार,दिवेश कुमार एवं रंजन यादव नामक तीन संदिग्ध नेपाली युवक को हिरासत में लिया है। जिससे गहन पूछताछ जारी है। एक नेपाली नंबर का मोटरसाइकिल को भी जब्त किया ।