ऊना: उपमुख्यमंत्री ने हरोली खड्ड पर ₹4 करोड़ से बने बो-स्ट्रिंग पुल का किया लोकार्पण
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली खड्ड पर 4 करोड़ रुपये की लागत से बने 36 मीटर स्पैन बो-स्ट्रिंग आरसीसी पुल का मंगलवार को लोकार्पण किया। यह पुल एक वर्ष से कम समय में तैयार हुआ है। उन्होंने बताया कि हरोली विस में 126 करोड़ से 8 पुल और 85 करोड़ से 10 सड़कें बन रही हैं, जबकि 75 करोड़ की सिंचाई योजना फेज-2 से कई गांवों को लाभ मिलेगा।