घंसौर: घंसौर में मुस्लिम समाज ने बक़रीद के अवसर पर विशेष नमाज़ की अदा, एक-दूसरे को गले मिलकर दी बधाई
घंसौर ईदगाह पर ईद उल अजहा बकरीद की विशेष नमाज की गई अदा एक दूसरे से गले मिलकर लोगो ने ईद की दी मुबारकबाद हजारो लोगो ने नमाज अदा कर देश में अमन चैन सुख समृद्धि, खुशहाली और तरक्की की मांगी दुआ घंसौर ,कहानी , शिकारा ,दारोट की सभी मस्जिद मे भी हुई बकरीद की नमाज सम्पन्न ईदगाह में नमाज के दौरान मस्जिद इमाम अहमद राजा अली मलिक साहब ने अल्लाह से बेपनाह मोहब्बत औ