बरियारपुर: नम आंखों से मां काली को दी गई विदाई, सुरक्षा के लिए पुलिस रही मौजूद
गुरुवार को 1:00 बजे बरियारपुर प्रखंड के विभिन्न काली प्रतिमा का विसर्जन कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता रानी को दी विदाई माता रानी के जयकारे से गूंजीता दिखा विसर्जन शोभा यात्रा डीजे पर झूमते दिखे भक्तजन।