ताजपुर: शाहपुर बघौनी में चलती टेंपो से गिरकर एक महिला जख्मी
समस्तीपुर जिले के वैनी 10 की रहने वाली अमृता देवी शुक्रवार 1:00 के आसपास बतायी की उनकी बहू पिंकी देवी अपने पुत्र को एंटी रेबीज की सुई दिलवाने ताजपुर रेफरल अस्पताल गई थी। सुई दिलवाकर वे टेंपो से घर लौट रही थी। शाहपुर बघौनी में चलती टेंपो से गिर गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।